दोस्तों आज हम बात करने वाले है की आप बिना इंवेस्टंमेंट किए फ्रेट फॉरवार्डिंग में पैसा कैसे कमा सकते हो, देखिये वैसे तो आपको कई सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म मिल जायेंगे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए, लेकिन यहाँ आपको ऑनलाइन नहीं कामना है
यहाँ आपको ऑनलाइन कस्टमर फंड करने है, वो कस्टमर जो एक्सपोर्ट या इम्पोर्ट करते हैं, मतलब जॉब प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट करते हैं या फिर इम्पोर्ट करते हैं,
कस्टमर find कैसे करेंगे?
देखिये कस्टमर फंड करने के लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं, पहला तरीका तो ये है की आप गूगल से सर्च करके उनके फंड कर सकते हैं,
आपको गूगल पे सर्च करना उस प्रोडक्ट का नाम जिस प्रोडक्ट वाले कस्टमर आपको फाइंड करने है, फिर आप उनकी वेबसाइट है कांटेक्ट डिटेल निकल के आप उनसे कांटेक्ट कर सकते हैं, और उनसे पूंछ सकते हैं, की वो कोनसे डेस्टिनेशन के लिए कार्गो भेजते हैं,
फिर आपको किसी भी फ्रेट फारवर्डर से कांटेक्ट करना है, जिस फारवर्डर के उस डेस्टिनेशन के लिए सर्विस हो जिस डेस्टिनेशन के लिए कार्गो भेजना है, आप उस फ्रेट फारवर्डर को उस एक्सपोर्टर का काम देंगे उनसे कमीशन बेसिस पे काम करने के लिए बात कर सकते हैं
इसी तरीके से आप कई सारे फ्रेट फारवर्डर से बात करके कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं,
धन्यवाद
0 Comments