इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं की ग्रॉस वेट एंड नेट वेट में क्या डिफरेंस होता है, देखिये, नेट वेट वो वेट होता है जो सिर्फ उस मटेरियल का वेट होता है जो हम लोग एक्सपोर्ट कर रहे है, जिसके ऊपर गवर्नमेंट एक्सपोर्टर को इंसेंटिव देती है, ड्राबैक देती है, और जब उस मटेरियल को किसी के अंदर पैक कर देते हैं, फिर जब हम उसका वेट करते हैं, तब जो वेट आता है उसे हम ग्रॉस वेट कहते है, कहने का मतलब ये है की जिस मटेरियल से हम पैक कर रहें हैं उसका वेट ऐड कर दे ग्रॉस वेट बन जाता है
धन्यवाद
0 Comments