आपके लिए एक अच्छा स्कोप कोनसा रहेगा

5.jpg
13 Jul, 2025 | Pravesh Shakya

Table of Content

दोस्तों आज के समय में पैसा बहौत जरुरी हो गया है।  ये बात में इसलिए बोल रह हू, क्यूंकि आप किसी भी काम करने के लिए जायेंगे, तो पैसे के बिना वो काम नहीं हो पायेगा, जैसे आपकी एजुकेशन , बिज़नेस, खाना पीना  यहाँ तक की पैसा कमाने के लिए भी आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी, 
लेकिन आज के ज़माने में पैसा कामना भी भोत हार्ड  होगया है, मतलब भोत ही ज्यादा चैलेंज वाला काम हो गया है हर फील्ड में कॉम्पिटिशन इतना हो गया है की कोई भी काम को करने के लिए कई बार सोचना पड़ता है। 

कई बार कुछ  न समझ आने के कारण लोग गलत रास्ता चुन लेते हैं और अपनी लाइफ को बर्बाद कर लेते हैं, और जब तक उन्हें समझ आता है , तब तक बहुत देर हो चुकी होती है, तो हम आज इसी टॉपिक के बारें में बात करेंगे की आपको ऐसा कोनसा फील्ड चुनना चाइये अभी से,  जिससे आपको एक अच्छा स्कोप मिल पाए। 

देखिये वैसे तो देखा जाये तो आपको बहुत से बिज़नेस या जॉब मिल जायेंगे जिसे आप आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं, और जॉब कर सकते हैं, लेकिन आपको कुछ ऐसा चाइये जिसे आप लॉन्ग लाइफ चला सको। 

तो में आपको SUGGEST  करूँगा इंटरनेशनल फ्रेट फॉरवार्डिंग बिज़नेस या इस फील्ड में जॉब,  इस फील्ड को में SUGGEST  इसलिए कर रहा हूँ क्यूंकि ट्रांसपोरशन कभी बंद नहीं हो सकता, चाहें कितनी भी इमरजेंसी क्यों न हो, अभी LOCKDOWN  में यह चलता रहा।   क्यूंकि ट्रांसपोरशन के बिना आपके पास कोई भी चीज़ नहीं पहुंच सकती, इसलिए ये कभी बंद नहीं हो सकता,  लेकिन में यहाँ आपको इंटरनेशनल ट्रांसपोरशन के बारें में बता रहा हूँ, जिसे हम फ्रेट फॉरवार्डिंग के नाम से जानते है, ये बिज़नेस या जॉब करके आप अच्छा खासा EARNING  कर सकते हैं या फिर अच्छी खासी जॉब भी कर सकते हैं जिसमे आपको अच्छा पैकेज भी मिलेगा और लॉन्ग टाइम के लिए स्कोप भी मिलेगा। इसे सीखने के लिए आप हमारे कोर्स को BUY  कर सकते हैं और सभी काम सीख सकते हैं, 

कोर्स को खरीदने के लिए आप हमारे प्रोडक्ट सेक्शन में जाके कोर्स को खरीद सकते हैं, 

तो इस व्लॉग को हम यहीं समाप्त करेंगे, धन्यवाद 

0 Comments

Leave a Reply