हेलो , कैसे हो आप सब उम्मीद करता हूँ सब लोग अच्छे होंगे आज इस व्लॉग में बताने वाला हु, की आप फ्रेट फारवर्डर करके कैसे कमा सकते हो, कमाने से पहले आपको ये जानना जरुरी है की फ्रेट फॉरवार्डिंग में होता क्या है, तो पहले आपको ये बताता हु, देखिये जो एक्सपोर्टर होता है या इम्पोर्टर होता है, उसे अपनी कंट्री से कार्गो एक्सपोर्ट करना है या इम्पोर्ट करना है, तो वह कैसे करेगा, यह से फ्रेट फारवर्डर का काम चालू होता है, फ्रेट फारवर्डर शिपिंग लाइन से कंटेनर बुक करके एक्सपोर्टर के माल को स्टफ करके एक्सपोर्ट करता है इसमें जो भी डॉक्यूमेंटेशन होता है, वो एक्सपोर्टर करता है, डाक्यूमेंट्स वर्क कई तरीके का होता है जैसे एक्सपोर्टर से कुछ डाक्यूमेंट्स का अप्रूवल लेना, शिपिंग लाइन की वेबसाइट पे सबमिट करना, तो अब आप बोलेंगे की एक्सपोर्टर भी शिपिंग लाइन से डायरेक्ट कंटेनर बुक कर सकता है, तो मैं आपको बतादू, की अगर छोटी सी भी मिस्टेक होती है, तो एक्सपोर्टर को पेनल्टी भरने पड़ सकती है, तो इसी वजह से जो एक्सपोर्टर है वो फ़ॉरवडर के द्वारा काम करवाते हैं, फारवर्डर को आलरेडी सभी चीज़ो का पता होता है तो वो टाइम से सभी चीज़े मैनेज करतें है जिससे उन्हें पेनल्टी लगता का खतरा काम होता है, तो इस वजह से जो एक्सपोर्टर हे वो फारवर्डर को काम देते हैं, तो अब हम बात करते हैं की फारवर्डर अपनी कमीशन कैसे बनाते हैं तो देखिये जो रेट्स फारवर्डर को शिपिंग लाइन से मिलते हैं, वो उसमे अपना कमिशन ऐड करके एक्सपोर्टर को देते हैं तो यह पे जो फारवर्डर है अपना कमिशन ऐड करके कमाते हैं, तो आपको क्लियर हो गया होगा की फारवर्डर कमाते कैसे हैं
धन्यवाद
0 Comments