रेट्स वैलिडिटी कब तक रहता है

5.jpg
18 Oct, 2024 | Pravesh Shakya

Table of Content

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं।  की  जब हम  एक्सपोर्ट कंटेनर के लिए जब किसी भी शिपिंग लाइन से बुकिंग लेते हैं,  और उस बुकिंग मैं  जो VESSEL  प्लानिंग मेंशन हैं, और उस  वेसल पे हमारा कंटेनर लोड नहीं होता तो हमे कौन कौन से चार्जेस लग सकते हैं,। 

तो हम इस टॉपिक पे बात करने वाले हैं, देखिये जब हम बुकिंग लेते हैं तब जो रेट्स होता है वो दो तरीके से होता है।  और ये शिपिंग लाइन के ऊपर निर्भर करता ह।  पहला तरीके मैं ये होता है अगर आप आईसीडी से कंटेनर एक्सपोर्ट कर रहे हो तो  जॉब आपका रेट्स वैलिड होता है कंटेनर हैंडओवर पे, मतलब  जो हैंडओवर डेट बुकिंग में दी हुई है, उससे पहले अगर आप कंटेनर हैंडओवर करते हैं, तो आपको वो रेट्स वैलिड रहेगा जिस रेट पे आपने बुकिंग ली हुई है । 
 और अगर आपने उस हैंडओवर डेट तक कंटेनर हैंडओवर नहीं किया तो आपका जहाज मिस होगा , और जहाज मिस हुआ , मतलब आपका कंटेनर उस जहाज पे लोड नहीं होगा, फिर आपको शिपिंग लाइन चार्जेस, लगाएगी, जैसे, रोल ओवर चार्जेस, शट आउट चार्जेस, इसके अलावा डिटेंशन DEMURAGE  भी, लग सकता है।  और अगर हमने वो जहाज कैच करलीआ, लेट हैंडओवर करने के बाद भी, जिस  जहाज पे हमें बुकिंग मिली हुई है, तो आपको कोई भी चार्जेस नहीं लगेगा, 

अब हम आते हैं नेक्स्ट पॉइंट पे , जब हमारा कंटेनर SEA  पोर्ट से जा रह है तब, देखिये इस कंडीशन में क्या होता है, अगर जिस जहाज पे बुकिंग मिली हुई है,  आपको उस जहाज की कट ऑफ से पहले कंटेनर पोर्ट में गेट इन करना है, अगर  अपने कट ऑफ डेट निकाल दी तो आपका कंटेनर शूटआउट हो सकता है, और आपको वही चार्जेस लगेंगे जो में अभी आपको ऊपर बताया, 

साथ में आपको ये भी बात याद रखनी, जिस भी शिपिंग लाइन से आपने रेट्स फाइल कराया है, और जो जहाज आपको वो प्लानिंग में दे रहे हैं, वो जहाज उसी डेट के अंदर होना चाहिए जिस डेट के अंदर आपका रेट्स फाइल है,  उदाहरण के लिए  जैसे आपको रेट्स वैलिडिटी 01.10.2024 से  31.10.2024 , तो आपका जहाज  उसी डेट के अंदर का होना चाइये,  और ये कंडीशन सिर्फ सपोर्ट के लिए एप्लीकेबल है, जब आप से सी पोर्ट से शिपमेंट कर रहे हैं तब, और अगर आईसीडी से शिप मेन्ट कर रहीं है तो आपकी रेट्स वैलिडिटी हैंडओवर डेट के अंदर होनी चाहिए धन्यवाद् 

0 Comments

Leave a Reply