दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं, की surrendered BL क्या होता हे, आप लोगो को कई बार इसके लिए CONFUSION होती है की, ये होता कैसा हे, तो देखिये जब हम शिपिंग लाइन से ओरिजिनल bl लेते है, उसमे हमे 3 ओरिजिनल और 3 Negotiable कॉपी मिलता हैं, लेकिन किसी कारन की वजह से एक्सपोर्टर उस BL को consignee के पास नहीं भेज पता, फिर एक्सपोर्टर हमे इंस्ट्रक्शन देता हे की आप ये BL शिपिंग लाइन मैं surrendered करदो,
तब हम क्या करते हैं, हम एक्सपोर्टर से एक SURRENDRED लेटर लेते हैं, और BL का पूरा सेट लेते हैं, और BL के सभी पेज पे हम एक्सपोर्टर के SIGN और स्टैमप करवाते हैं, BL के BACKSIDE में, न की फ्रंट पे , फिर हम शिपिंग लाइन से bl surrendered इनवॉइस लेते हैं और उसका पेमेंट करके , हम बल को surrendered कर देते हैं, शिपिंग लाइन में, फिर शिपिंग आपको बल SURRENDERED का मैसेज देती हे मेल पे और अपने एजेंट को भी बताती हे जहाँ पे वो शिपमेंट जा रही हे उस एजेंट को, उसको वो बताती हे की इस शिपमेंट का बल हमारे पास SURRENDERED हे तो प्लीज आप बिना bl लिए डिलीवरी आर्डर रिलीज़ करदें,, तो एजेंट CONSINGEE से अपना लोकल चार्जेज लेकर शिपमेंट को रिलीज़ कर देता हैं, कहने का मतलब ये हे की बिना बल लिए एजेंट शिपमेंट को रिलीज़ नहीं करेगा, या तो BL ओरिजिनल होना चाइये ये फिर Surrendered , तो अब आपको समझ आगया होगा की बल Surrendered क्या होता हैं,
धन्यवाद्
0 Comments